Safe Second Account

21 Sep 2025

Author: Suryakant

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बढ़ते डिजिटल लेनदेन के खतरों के बीच प्राइमरी अकाउंट की सुरक्षा के लिए 'सेफ सेकेंड अकाउंट' की शुरुआत की है.

'सेफ सेकेंड अकाउंट'

Image Credit: Airtel

इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को अपने वित्तीय लेनदेन को अलग-अलग अकाउंट में बांटने के लिए प्रोत्साहित करना है.

अलग-अलग अकाउंट

Image Credit: Airtel

यह अभियान कई सारे सेफ्टी फीचर जैसे फ्रॉड अलार्म, AI फेस मैच, लेनदेन लिमिट के साथ आता है.

सेफ्टी फीचर

Image Credit: Airtel

यह अभियान 'यह बैंक आपका पैसा नहीं चाहता, यह आपकी सुरक्षा चाहता है' टैगलाइन के साथ सुरक्षा पर जोर देता है.

टैगलाइन

Image Credit: Airtel

एयरटेल थैंक्स ऐप की मदद से ग्राहक सेफ सेकंड अकाउंट ओपन कर सकते हैं. अकाउंट आपकी बचत पर 6.5 प्रतिशत तक ब्याज देता है. 

एयरटेल थैंक्स ऐप

Image Credit: Airtel

ऐप में हाई-लेवल लेनदेन के लिए AI फेस मैच जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं. 

AI फेस मैच

Image Credit: Airtel

इस अकाउंट के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस की झंझट नहीं होगी. 15,000 रुपये तक के लाभ के साथ एक डेबिट कार्ड का भी प्रबंध है.

डेबिट कार्ड 

Image Credit: Airtel