Safe Second Account

21 Sep 2025

Author: Suryakant

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बढ़ते डिजिटल लेनदेन के खतरों के बीच प्राइमरी अकाउंट की सुरक्षा के लिए 'सेफ सेकेंड अकाउंट' की शुरुआत की है.

'सेफ सेकेंड अकाउंट'

Image Credit: Airtel payments bank

इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को अपने वित्तीय लेनदेन को अलग-अलग अकाउंट में बांटने के लिए प्रोत्साहित करना है.

अलग-अलग अकाउंट

Image Credit: Airtel payments bank

यह अभियान कई सारे सेफ्टी फीचर जैसे फ्रॉड अलार्म, AI फेस मैच, लेनदेन लिमिट के साथ आता है.

सेफ्टी फीचर

Image Credit: Airtel payments bank

यह अभियान 'यह बैंक आपका पैसा नहीं चाहता, यह आपकी सुरक्षा चाहता है' टैगलाइन के साथ सुरक्षा पर जोर देता है.

टैगलाइन

Image Credit: Airtel payments bank

एयरटेल थैंक्स ऐप की मदद से ग्राहक सेफ सेकंड अकाउंट ओपन कर सकते हैं. अकाउंट आपकी बचत पर 6.5 प्रतिशत तक ब्याज देता है. 

एयरटेल थैंक्स ऐप

Image Credit: Airtel payments bank

ऐप में हाई-लेवल लेनदेन के लिए AI फेस मैच जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं. 

AI फेस मैच

Image Credit: Airtel payments bank

इस अकाउंट के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस की झंझट नहीं होगी. 15,000 रुपये तक के लाभ के साथ एक डेबिट कार्ड का भी प्रबंध है.

डेबिट कार्ड 

Image Credit: Airtel payments bank