5 ऑटोमेटिक कारें जो डीजल इंजन के साथ आती हैं 

11 May 2025

Author : Ritika

डीजल कारों की डिमांड मार्केट में थोड़ी घट रही है. सरकार का 10 साल वाला नियम और बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की उपलब्धता इसकी बड़ी वजह है. 

Diesel cars

Image Credit: Pexels

इसके बावजूद मार्केट में डीजल कारों को पसंद करने वाले काफी है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए मुफीद हो सकते हैं. 

डीजल कार पसंद

Image Credit: Pexels

हम आपको कुछ डीजल कार के ऑप्शन बताते हैं, वो भी ऑटोमेटिक में.

डीजल ऑटोमेटिक 

Image Credit: Social Media

Tata Nexon की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है. ये कार 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.

Tata Nexon

Image Credit: Tata Motors

Mahindra XUV 3X0 का शुरुआती दाम 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 6 स्पीड AMT के साथ इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है.

Mahindra XUV 3X0

Image Credit: Mahindra

Sonet के डीजल ऑप्शन की शुरुआती कीमत 13.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Kia Sonet में 6-स्पीड torque Converter और 1.5 लीटर डीजल इंजन है.

Kia Sonet

Image Credit: Social Media

Curvv डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. ये 7-स्पीड यूनिट है. इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा. Tata Curvv की शुरुआती कीमत 14.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Tata Curvv

Image Credit: Tata Motors

लोहे जैसी इस मजबूत कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन और 6-स्पीड torque Converter मिलेगा. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.96 लाख रुपये है.

Hyundai Creta

Image Credit: Hyundai