क्या आपको AC की आवाज सोने नहीं दे रही 

22 April 2025

Author: Shivangi

AC पूरे कमरे को ठंडा कर देता है, जिसके बाद मस्त नींद आती है. लेकिन बीच-बीच में नींद खुलती रहती है. कारण है, उसमें से आने वाली आवाज. 

एयर कंडीशनर

Image Credit: Pexels

एयर कंडीशनर से आवाज आने का एक मुख्य कारण यह भी हो सकता है, कि AC के कुछ पार्ट्स ढीले हो गए हों.

स्क्रू ढीला 

Image Credit: Pexels

बंद और गंदे फ़िल्टर के कारण AC को चलने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. जिससे आवाज आती है.

गंदे फ़िल्टर

Image Credit: Pexels

AC से अगर काफी तेज आवाज आती है, तो इसके कंप्रेसर में खराबी हो सकती है.

कंप्रेसर

Image Credit: Pexels

AC की अगर सफाई नहीं हुई हो, तो इससे भी एयर कंडीशनर से जोर की आवाज आती है.

गंदा

Image Credit: Pexels

कई बार AC से गैस लीक होने लगती है. इसके कारण AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. कई बार यही मेहनत आवाज का कारण बन जाती है.

गैस लीक

Image Credit: Pexels

कई बार AC का कंप्रेसर जब शुरू होता है, तो इसमें से आवाज आती है. लेकिन यह काफी आम बात है. अगर इसमें से आने वाली आवाज काफी तेज है, तो इसमें कुछ खराबी हो सकती है.

कंप्रेसर 

Image Credit: Pexels

AC का ख्याल रखने के लिए समय-समय पर इसकी सफाई करते रहना चाहिए. इसके अलावा इसके फ़िल्टर की जांच करते रहें. नियमित रूप से इसकी सर्विसिंग भी काफी जरूरी है.

सर्विसिंग

Image Credit: Pexels