Date: July 27, 2023

By Suryakant

नए फोल्डेबल फोन में कितना दम

Galaxy Z Fold 5

सैमसंग ने अपने फोल्डेबल पोर्टफोलियो में दो नए स्मार्टफोन जोड़े हैं. 'Galaxy Z Fold 5' पिछले साल के 'Galaxy Z Fold 4' के सक्सेसर के रूप में आया है.

Courtesy: Samsung

कीमत

फोल्ड फाइव के 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का भारत में दाम 1,54,999 रुपये है. 1TB वाले टॉप स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,84,999 रुपये चुकाने होंगे.

Courtesy: Samsung

डिस्प्ले

फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 7.6-इंच का एमोलेड इनर डिस्प्ले मिलता है, जबकि कवर स्क्रीन 6.2-इंच की है.

Courtesy: Samsung

ऑपरेटिंग सिस्टम

फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5.1.1 पर चलता है और सैमसंग का कहना है कि फोन को चार ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होंगे.

Courtesy: Samsung

रिफ्रेश रेट

फोन का 7.6-इंच डायनामिक एमोलेड इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. माने कि रिफ्रेश रेट 1 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज के बीच खुद बदल जाएगा.

Courtesy: Samsung

कैमरा

फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल वाइड कैमरा शामिल है.

Courtesy: Samsung

सेल्फ़ी कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, हैंडसेट के कवर डिस्प्ले पर 10-मेगापिक्सल कैमरा और इंटरनल स्क्रीन में 4-मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया है.

Courtesy: Samsung

कलर्स

Galaxy Z Fold 5 हैंडसेट क्रीम, आइस ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. 

Courtesy: Samsung

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146