Date: July 28, 2023

By Suryakant

S-पेन के साथ आने वाले गैलक्सी टैबलेट

टैबलेट सीरीज

सैमसंग ने 'गैलेक्‍सी अनपैक्‍ड 2023 इवेंट' में अपनी नई टैबलेट सीरीज को भी लॉन्‍च किया है. इसमें Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra को पेश किया गया है.

Courtesy: Samsung

कीमत

S9 मॉडल की कीमत 72,999 रुपये से स्टार्ट होती है तो S9 प्लस का दाम 90,999 रुपये से शुरू होता है. S9 Ultra का बेस वेरिएंट 1,08,999 रुपये की शुरुवाती कीमत में उपलब्ध होगा.

Courtesy: Samsung

एक्‍सेसरीज

Galaxy Tab S9 सीरीज के लिए सैमसंग ने कई सारी एक्‍सेसरीज जैसे- बुक कवर कीबोर्ड, स्मार्ट बुक कवर, आउटडोर कवर, नोटपेपर स्क्रीन और प्राइवेसी स्क्रीन को भी लॉन्च किया है.

Courtesy: Samsung

ऑपरेटिंग सिस्टम

गैलक्सी टैब S9 सीरीज एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है, जिसमें कंपनी का वन यूआई टैब यूजर इंटेरफेस मिलने वाला है.

Courtesy: Samsung

साउंड

टैब S9 सीरीज के सभी मॉडलों में क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं, जिनमें AKG का साउंड और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है. तीनों मॉडलों में Knox सिक्‍योरिटी भी दी गई है.

Courtesy: Samsung

प्रोसेसर

तीनों टैबलेट ताकतवर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस हैं  और 12 जीबी तक रैम सपोर्ट के साथ आते हैं.

Courtesy: Samsung

DEX मोड

सैमसंग ने DeX मोड में भी सुधार किया है, जिसके जरिए टैब और विंडो मोड में स्विच करना आसान हो जाता है.

Courtesy: Samsung

आईपी रेटिंग

तीनों  टैब S पेन सपोर्ट के साथ आते हैं. धूल और पानी से बचाव के लिए आईपी 68 रेटिंग भी मिली है.

Courtesy: Samsung

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146