Date: July 11, 2023

By Suryakant

Oppo Enco Air 3 Pro वायरलेस ईयरबड्स

अपग्रेडेड वर्जन

ओप्पो ने रेनो 10 सीरीज के साथ नए ईयरबड्स एनको एयर3 प्रो को लॉन्च कर दिया है. नए बड्स एनको एयर2 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था.

 Courtesy: Oppo

कीमत

एनको एयर3 प्रो की कीमत 4,999 रुपए है. एनको एयर3 प्रो को ग्रीन और व्हाइट कलर में 11 जुलाई से खरीदा जा सकता है. 

 Courtesy: Oppo

फीचर्स

ओप्पो एनको एयर3 प्रो के साथ 12.4mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है, जिसका फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz-40kHz है. LDAC, AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट भी मिलेगा.

 Courtesy: Oppo

बैटरी

दोनों बड्स में 43mAh की बैटरी दी गई है तो चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी है. ईयरबड्स में टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है.

 Courtesy: Oppo

आईपी रेटिंग

एनको एयर3 प्रो को धूल और पानी से बचाने के लिए आईपी 55 की रेटिंग मिली है. 

 Courtesy: Oppo

नॉइज कैंसिलेशन

कंपनी का इन ईयरबड्स के साथ 49dB तक नॉइज कैंसिलेशन और 30 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा है.

 Courtesy: Oppo

फास्ट चार्जिंग

ईयरबड्स के साथ चार्जिंग केस को फुल चार्ज होने में 120 मिनट का टाइम लगता है. सिर्फ ईयरबड्स को फुल चार्ज करना है, तो 90 मिनट लगते हैं

 Courtesy: Oppo

लंबी बैटरी

चार्जिंग केस के साथ ईयरबड्स कुल 30 घंटों का प्‍लेबैक ऑफर करते हैं. हरेक ईयरबड का वजन 4.4 ग्राम है, जबकि केस का वजन 47.3 ग्राम है.

 Courtesy: Oppo

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146