Date: July 13, 2023

By Suryakant

नथिंग फोन (2) पिछले वर्जन से कितना अलग

प्री बुकिंग

ब्रिटिश स्मार्टफोन मेकर Nothing ने अपना दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone (2) लॉन्च कर दिया है. भारत में फोन आने वाली 21 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Courtesy: Nothing

कीमत

फोन के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का दाम 44,999 रुपये है तो 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है. फोन के टॉप मॉडल का दाम 54,999 रुपये है.

Courtesy: Nothing

डिजाइन

नथिंग फोन (2) बॉक्स डिजाइन के साथ आता है जिसमें 6.7-इंच OLED (LTPO) स्क्रीन लगी हुई है. इस्तेमाल के दौरान फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज से 1 हर्ट्ज तक अपने आप ही सेट हो जाता है.

Courtesy: Nothing

प्रोसेसर

नथिंग फोन (2) में सबसे बड़ा अपग्रेड इसका प्रोसेसर है. फोन में बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 (Snapdragon 8+ Gen 1) चिपसेट लगा हुआ है

Courtesy: Nothing

बैटरी

फोन में 4,700mAh बैटरी लगी हुई है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग का भी जुगाड़ है. फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलने वाली है.

Courtesy: Nothing

ऑपरेटिंग सिस्टम

फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 और नथिंग OS 2.0 पर चलता है. कंपनी 3 साल के OS अपग्रेड का वादा भी करती है.

Courtesy: Nothing

कैमरा

बात करें कैमरा फ्रन्ट की तो फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल वाले दो लेंस लगे हुए हैं. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony सेंसर लगा हुआ है.

Courtesy: Nothing

Glyph Interface

Glyph Interface में अब कई और फीचर्स जोड़े गए हैं जिसकी मदद से यूजर्स इसको अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे.

Courtesy: Nothing

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more