Date: July 27, 2023
By Anjali Pateriya
मैकबुक में लाइफ आसान बनाने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट
ऑप्शन+कमांड+esc
अगर कोई ऐप रिस्पॉन्स नहीं दे रहा या फ्रीज हो गया है तो फोर्सफुली बाहर आना बढ़िया तरीका है. ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ 'ऑप्शन+कमांड+esc' एक साथ प्रेस करना होगा.
Pic Courtesy: speedmymac
कमांड+स्पेसबार
मैकबुक में फाइल से लेकर ऐप्स को सर्च करना है तो कोई लंबा रूट अख्तियार करने की जरूरत नहीं है. 'कमांड+स्पेसबार' प्रेस करने से काम बन जाएगा.
Pic Courtesy: speedmymac
आजकल ईमोजी के बगैर हर बातचीत अधूरी है. स्मार्टफोन की तरह इमोजी का मजा आपको मैकबुक में चाहिए तो बस 'कंट्रोल+कमांड+स्पेस' प्रेस करने से आपका काम बन जाएगा.
Pic Courtesy: speedmymac
कंट्रोल+कमांड+स्पेस
कंट्रोल+टैब
एक ऐप से दूसरे ऐप में कूदी मारना है. बोले तो स्मार्टफोन की तरह मल्टीटास्किंग करना है तो बस 'कंट्रोल+टैब' प्रेस करते रहिए.
Pic Courtesy: speedmymac
कमांड+डिलीट
बेकार की फाइल्स को ट्रैशबिन में भेजना है तो 'कमांड+डिलीट' आपके काम आएगा. गले तक भर गए ट्रैशबिन को एक बार में खाली करना है तो 'शिफ्ट+कमांड+डिलीट' प्रेस कर डालिए.
Pic Courtesy: speedmymac
कमांड+शिफ्ट+3
फुल स्क्रीन स्क्रीनशॉट के लिए 'कमांड+शिफ्ट+3' शॉर्टकट है, तो 'कमांड+शिफ्ट+4' स्क्रीन के किसी भी हिस्से का स्क्रीनग्रेब लेने में मदद करेगा.
Pic Courtesy: speedmymac
कंट्रोल+कमांड+F
मैकबुक के शानदार डिस्प्ले का पूरा मजा लेना है. बोले तो स्क्रीन पर जो भी ओपन हो, वो फुल स्क्रीन में नजर आने लगे तो 'कंट्रोल+कमांड+F' शॉर्टकट का इस्तेमाल करें.
Pic Courtesy: speedmymac
ऑप्शन+कमांड+Y
एक साथ बहुत सारी फाइल्स सेलेक्ट की हुई हैं और उनको आसानी से देखना है, तो 'ऑप्शन+कमांड+Y' शॉर्टकट आपके लिए है. सारी फाइल्स स्लाइड शो वाले पैटर्न में नजर आएंगी.
Pic Courtesy: speedmymac
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना