Date: Aug 09, 2023

By Suryakant

20 हजार के बजट वाला गैलक्सी F34

मिडरेंज

Samsung Galaxy F34 5G भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है. सैमसंग की तरफ से ये स्मार्टफोन मिडरेंज सेगमेंट को कवर करने के लिए लॉन्च किया गया है. 

Courtesy: Samsung

कीमत

Samsung Galaxy F34 5G के 6 जीबी  रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है.

Courtesy: Samsung

डिस्प्ले

Samsung Galaxy F34 5G में 6.46 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है.

Courtesy: Samsung

प्रोसेसर

स्मार्टफोन Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है. स्टोरेज के लिए इसमें 6GB/128GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं.

Courtesy: Samsung

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और 2 मेगपिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है.

Courtesy: Samsung

सेल्फ़ी कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Courtesy: Samsung

बैटरी

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और इसमें  6,000mAh की बैटरी दी गई है

Courtesy: Samsung

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी 2.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ v5.3 और एनएफसी दिया गया है.

Courtesy: Samsung

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146