Date: Oct 25, 2023

By Suryakant

रियलमी नारजो N53

नया वेरिएंट

चायनीज टेक कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में रियलमी नारजो N53 का 8 जीबी रैम वाला वेरिएंट लॉन्च किया है.

Courtesy: realme

कीमत

रियलमी नारजो N53 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.

Courtesy: realme

डिस्प्ले

रियलमी नारजो N53 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी है.

Courtesy: realme

प्रोसेसर

परफॉर्मेंस के लिए फोन में T612 प्रोसेसर दिया गया है. मेमोरी की बात करें तो फोन में 6 जीबी तक की LPDDR4X रैम दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम के साथ बढ़ाकर 12 जीबी किया जा सकता है.

Courtesy: realme

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है.

Courtesy: realme

कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर ड्राप डिजाइन के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Courtesy: realme

बैटरी

बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 34 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी.

Courtesy: realme

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप C के साथ प्यारा-दुलारा 3.5 mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है.

Courtesy: realme

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146