2025 होंडा CBR650R और CB650R

23 May 2023

Author: Surykant

होंडा मोटरसाइकिल ने भारतीय सड़कों पर अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों CBR650R और CB650R के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए हैं.

CBR650R और CB650R

Image Credit: Jio

CBR650R की एक्स-शोरूम कीमत 10.40 लाख रुपये है. वहीं, CB650R का दाम 9.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

एक्स-शोरूम कीमत

Image Credit: Jio

CBR650R का सीधा मुकाबला ट्रायम्फ डेटोना 660 और सुजुकी GSX-8R से है, जबकि CB650R का सामना ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से है.

मुकाबला

Image Credit: Jio

दोनों मोटरसाइकिल में 649cc का 4-स्ट्रोक, 16 वॉल्व DOHC, इनलाइन 4, लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 95.17PS की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

इंजन

Image Credit: Jio

ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है.

गियरबॉक्स 

Image Credit: Jio

दोनों बाइक अब होंडा की ई-क्लच टेक्नीक के साथ आती हैं, जिसमें क्लच लीवर यूज किए बिना गियर शिफ्ट करने का जुगाड़ होता है.

ई-क्लच टेक्नीक

Image Credit: Jio

होंडा CBR650R में 25kmpl और CB650R में 20-25kmpl का ARAI माइलेज का वादा करती है.

ARAI माइलेज

Image Credit: Jio

2025 CBR650R और 2025 CB650R में  कंफर्ट राइडिंग के लिए 41mm शोवा इनवर्टेड फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर मोनोशॉक मिलते हैं. 

रियर मोनोशॉक 

Image Credit: Jio