Date: Sept 12, 2023
By Prashant Singh
लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ कोहली का टेस्ट
एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में विराट कोहली सिर्फ 3 रन बना पाए. कोहली ने 12 गेंद खेली.
विराट कोहली को श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर डुनिथ वेललेज ने आउट किया. जिसके बाद चर्चा होने लगी की विराट स्पिनर्स के खिलाफ स्ट्रगल करते हैं.
श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर डुनिथ वेललेज ने शानदार बॉलिंग की. 20 साल के स्पिनर ने अपना पहला पांच विकेट हॉल लिया.
डुनिथ वेललेज ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के विकेट लिए.
विराट कोहली अक्सर लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ स्ट्रगल करते हुए दिखते हैं.
कोहली वनडे मैच में 22वीं बार लेफ्ट आर्म स्पिनर की गेंद पर आउट हुए हैं.
साल 2023 में अब तक विराट कोहली 4 बार लेफ्ट आर्म स्पिनर्स की गेंद पर आउट हुए हैं.
इस साल न्यूजीलैंड के साथ हुई सीरीज में विराट मिशेल सैंटनर की गेंद पर दो बार आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज में विराट कोहली एक बार लेफ्ट आर्म स्पिनर की गेंद पर आउट हुए थे. एश्टन एगर ने उन्हें आउट किया था.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना