Date: Aug 14, 2023

By: Raviraj Bhardwaj

सचिन तेंडुलकर का पहला टेस्ट शतक

सचिन तेंडुलकर का पहला टेस्ट शतक

14 अगस्त खास क्यों?

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के लिए 14 अगस्त का दिन बेहद खास रहा है. 

पहला शतक

सचिन तेंडुलकर ने 14 अगस्त के दिन ही साल 1990 में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था.

इंग्लैंड के खिलाफ

सचिन तेंडुलकर ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था. ये मैच मैनचेस्टर में खेला गया था.

हार से बचाया

सचिन ने इस मैच की दूसरी पारी में नाबाद 119 रन बनाए थे. उनकी परफॉर्मेंस ने भारत से हार के खतरे को टाला था.

17 साल के थे सचिन

सचिन ने जब ये पारी खेली थी तब उनकी उम्र महज 17 साल थी. उन्होंने 189 गेंद का सामना किया था.

बेहतरीन खेल

सचिन ने मैच की पहली पारी में भी 68 रन बनाए थे. इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

सीरीज में बनाए 245 रन

सचिन ने 3 मैच की इस टेस्ट सीरीज में 61 से अधिक की औसत से कुल 245 रन बनाए थे.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146