Date: August 30, 2023

By Prashant Singh

रोहित, कोहली का श्रीलंका में रिकॉर्ड

30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो गई. भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा.

मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की चर्चा हो रही है. श्रीलंका में दोनों खिलाड़ियों पर सबकी नज़र रहेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ियों में रोहित और कोहली श्रीलंका में खेलने का सबसे ज्यादा एक्सपीरियंस रखते हैं.

रोहित और विराट साल 2008 से श्रीलंका के दौरे पर जा रहे हैं. दोनों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं. जानते हैं दोनों के रिकॉर्ड के बारे में.

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका ने 26 मैच खेले हैं. रोहित ने कुल 583 रन बनाए हैं.

रोहित का श्रीलंका में बैटिंग एवरेज 25.34 का है. शर्मा ने इन सभी मैचों में 2 शतक भी जड़े हैं.

स्टार बैट्समैन विराट कोहली ने श्रीलंका में कुल 23 मैच खेले हैं. कोहली ने 23 मैचों में 899 रन बनाए हैं.

23 मैचों में कोहली ने 4 शतक बनाए हैं. इन मैचों में उनका कुल एवरेज 47.31 का है. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146