Date: Sept 8, 2023

By Prashant Singh

जन्मदिन पर जॉस बटलर की बेस्ट पारियां जानिए

मॉर्डन क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज के रूप में कई खिलाड़ियों को देखा जाता है. उनमें से एक हैं इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर.

जॉस बटलर के 33वें जन्मदिन पर उनकी बेस्ट पारियों के बारे में जानिए. बटलर ने अब तक अपने करियर में 166 वनडे और 57 टेस्ट मैच खेले हैं.

बटलर का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 152 रन है. ये स्कोर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2020 में बनाया था. 

साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में जॉस बटलर ने 77 गेंदों में 129 रन की पारी खेली थी. पारी में बटलर ने 13 चौके और 5 छक्के जड़े थे.

वनडे में जॉस ने पहली बार 150 रन साल 2019 में बनाए थे. वेस्टइंडीज के साथ सीरीज़ के चौथे वनडे में बटलर ने ये स्कोर बनाया था.

जॉस बटलर ने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में 59 रन की कप्तानी पारी खेली थी. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था.

टेस्ट क्रिकेट में पहली सेंचुरी के लिए जॉस बटलर को पांच साल का इंतजार करना पड़ा था. बटलर ने टेस्ट में पहली सेंचुरी 2018 में भारत के खिलाफ जड़ी थी.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146