Date: Sept 4 , 2023
By: Raviraj Bhardwaj
140 किलो के खिलाड़ी ने CPL में काटा गदर
धमाकेदार पारी
वेस्टइंडीज़ के प्लेयर रहकीम कॉर्नवाल ने कैरिबियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार पारी खेली है.
45 गेंद पर शतक
रहकीम कॉर्नवाल ने केवल 45 गेंदों पर शतक जड़ बारबाडोस रॉयल्स को बेहतरीन जीत दिलाई है.
102 रन
रहकीम कॉर्नवाल ने सेंट किट्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद पारी खेली.
12 छक्के
रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान चार चौके और 12 छक्के लगाए. उन्होंने केवल 14 रन दौड़कर लिए.
रिटार्यड हर्ट
रहकीम कॉर्नवाल ने 213 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. वो रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटे.
स्पेशल सेलिब्रेशन
140 KG के कॉर्नवाल ने मैच में अपने शतक को पूरा करने के बाद बैट ड्रॉप सेलिब्रेशन किया.
220 रन
सेंट किट्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
8 विकेट से जीत
बारबाडोस रॉयल्स ने 221 रन के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना