Date: Oct 12, 2023
By Pragya
रोहित शर्मा ने क्या-क्या रिकॉर्ड बना डाले?
बढ़िया शुरुआत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के खिलाफ मैच जीतकर वर्ल्डकप 2023 की बेहतरीन शुरुआत की है. दूसरे मैच में तो कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल ही कर दिया.
Pic Courtesy: X
रोहित के रिकॉर्ड्स
रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंदों पर 131 रन बनाए. ये शतक रोहित के नाम कई सारे रिकॉर्ड्स लेकर आया. इस मैच में बनाए उनके मुख्य रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.
Pic Courtesy: X
WC में भारत के लिए सबसे तेज़ शतक
रोहित शर्मा ने इस पारी में 63 गेंदों में 100 रन बनाकर वर्ल्डकप में भारत के लिए सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Pic Courtesy: X
सबसे ज़्यादा वर्ल्डकप शतक
वर्ल्डकप में सबसे ज़्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 3 वर्ल्डकप में खेली गईं 19 पारियों में 7 शतक बना लिए हैं.
Pic Courtesy: X
वर्ल्डकप में सबसे तेज़ 1000 रन
रोहित ने वर्ल्डकप में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड में डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है. दोनों ने 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए.
Pic Courtesy: X
सबसे ज़्यादा छक्के
रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स के साथ ही वर्ल्डकप में भी सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कुल 556 छक्के मारे हैं.
Pic Courtesy: X
पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन
WC में रनों का पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी रोहित ने अपने नाम किया है. उन्होंने तेंदुलकर के 127 रनों के रिकॉर्ड को पछाड़ा.
Pic Courtesy: X
सबसे उम्रदराज कप्तान
रोहित शर्मा वर्ल्डकप में शतक मारने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए वे 36 साल 164 दिन के थे.
Pic Courtesy: X
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना