Date: Aug 29, 2023

By: Raviraj Bhardwaj

धोनी से आगे निकला इंग्लिश ऑलराउंडर

धोनी से आगे निकला इंग्लिश ऑलराउंडर

ओवल की जीत

द हंड्रेड लीग के फाइनल में 'ओवल इनविंसिबल्स' ने 'मैनचेस्टर ओरिजिनल्स' को हरा दिया.

14 रनों से जीता मुकाबला

ओवल इनविंसिबल्स ने इस मुकाबले को 14 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.

162 का लक्ष्य

ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 100 गेंदों पर 161 रन बनाए. जवाब में मैनचेस्टर 147 रन ही बना सकी.

करन का कमाल

ओवल ने एक समय 34 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन यहां से नीशम और टॉम करन के बीच 127 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई.

67 रन की पारी

टॉम करन ने 34 गेंदों 67 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

करन का रिकॉर्ड

करन किसी T20 लीग में नंबर-7 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

धोनी का रिकॉर्ड टूटा

पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. जिन्होंने IPL 2013 में 45 गेंद पर 63 रन बनाए थे.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146