Date: Aug 1, 2023
By: Raviraj Bhardwaj
मोईन अली ने लिया संन्यास
ब्रॉड का रिटायरमेंट
एशेज सीरीज़ खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
मोईन अली रिटायर
ब्रॉड के साथ ही इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
2021 में संन्यास
मोईन ने इससे पहले साल 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद संन्यास ले लिया था.
स्टोक्स ने बुलाया
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के कहने पर मोईन संन्यास खत्म कर खेलने आए थे.
ऑलराउंडर मोईन
मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट में 3094 रन बनाने के साथ 204 विकेट्स भी लिए हैं.
वापसी नहीं
मोईन अली ने कहा, अगर बेन स्टोक्स मुझे एशेज सीरीज के लिए दोबारा मैसेज करेंगे तो मैं इसे डिलीट कर दूंगा.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना