Date: 23 Aug, 2023
By Punit Tripathi
Asia Cup 2023: कुलदीप का मस्त फॉर्म!
हाल ही में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को वनडे सीरीज़ में हराया. इस सीरीज़ में भारत के लिए सबसे जरूरी बॉलर थे कुलदीप यादव.
कुलदीप ने तीनों वनडे खेल सात विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 3.21 रन प्रति ओवर रहा है. जो काफी अच्छा है.
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 2023 में 11 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22 विकेट झटके हैं. इकॉनमी 4.88 की रही है.
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहला वनडे तो आपको याद ही होगा. इस मैच में कुलदीप ने 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
कुलदीप IPL 2022 के बाद से ही अच्छे फॉर्म में रहे हैं. इस साल भी उनका फॉर्म शानदार रहा है और वो लगातार टीम के लिए विकेट्स लेते रहे हैं.
इसलिए ये लगभग तय माना जा रहा है कि कुलदीप भारत के नंबर 1 स्पिनर के तौर पर मैदान में उतरेंगे. ऐसे में उनका अच्छा फॉर्म टीम के लिए बहुत अहम होगा.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना