E sports: Gen Z वाला माइंड स्पोर्ट्स 

03 May 2025

Author Author Name

खेल हमेशा मैदान में खेला जाएगा, ऐसा जरूरी नहीं है. Gen Z का जमाना है तो खेल भी वैसे ही होंगे. 

माइंड स्पोर्ट्स 

Image Credit: SOGF

इसी का नया संस्करण है माइंड स्पोर्ट्स जिसके ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ चैंपियनशिप का हाल में आयोजन हुआ. 

SOGF

Image Credit: SOGF

शतरंज और ब्लाइंड शतरंज जैसे खेलों में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

शतरंज और ब्लाइंड शतरंज

Image Credit: SOGF

भारत में E-Sports में साल 2020 से 2023 के बीच खिलाड़ियों की संख्या में 733 फीसदी और टीमों में 108 फीसदी की वृद्धि हुई है.

E-Sports का रौला

Image Credit: SOGF

भारत के खेल बाजार के 2030 तक 130 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. 

इंडियन चेस मास्टर्स 

Image Credit: SOGF

ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ चैंपियनशिप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन कोनेरु हम्पी ने भी शिरकत की. 

ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ चैंपियनशिप

Image Credit: SOGF

माइंड स्पोर्ट्स भारत में टेलेंट बेस्ड स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा सोर्स है. 

माइंड स्पोर्ट्स 

Image Credit: SOGF