IND vs SA T20 मैच
में बने ये रिकॉर्ड्स

By: Raviraj Bhardwaj

Publish Date: 10-06-2022

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली में खेले गए पहले T20 मुकाबले में मेहमान टीम ने 5 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत हासिल की. 

pic courtesy: AP

भारत की हार की वजह बने डेविड मिलर और वान डर डुसेन. मिलर ने 64 और वान डर डुसेन ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली.

pic courtesy: AP

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत के साथ कई नए रिकॉर्ड्स बने. वहीं टीम इंडिया एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई. 

pic courtesy: AP

हार के साथ ही भारतीय टीम के लगातार 13 जीत के रिकॉर्ड का सपना चकनाचूर हो गया. भारत अब अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ पहले नंबर पर है.

pic courtesy: AP

212 रन का लक्ष्य. दक्षिण अफ्रीकी टीम द्वारा किसी टी20 मुकाबले में चेज करते हुए हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है. पहले रिकॉर्ड 206 रन का था.

pic courtesy: AP

T20 इतिहास में पहली बार भारतीय टीम 200 या उससे ज्यादा के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई.

pic courtesy: AP

T20 इतिहास में पहली बार एक मैच में 7 खिलाड़ियों ने 3 या उससे ज्यादा छक्के लगाए. इससे पहले एक मैच में 6 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया था.

pic courtesy: AP

भारत के 4 खिलाड़ियों ने पहली बार एक मैच में 3-3 छक्के लगाने का कारनामा किया. मैच में ईशान, गायकवाड़, श्रेयस और हार्दिक ने ये कारनामा किया था.

pic courtesy: AP

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }