Team India के लिए एजबेस्टन टेस्ट के मायने

By Raviraj Bhardwaj

Publish Date: 24-06-2022

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पूर्वनिर्धारित आखिरी मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा.

pic courtesy: Getty

5 मैच की इस टेस्ट सीरीज में 4 मैच पिछले साल खेला जा चुका है. जिसमें भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त हासिल है. 

pic courtesy: Getty

सीरीज़ पर कब्जा करने के लिए भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतना होगा. हालांकि इसके लिए ड्रॉ भी काफी होगा.

pic courtesy: Getty

एजबेस्टन के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड डराने वाला है. टीम को 7 मुकाबलों में 6 में हार मिली है. जबकि 1 मैच ड्रॉ हुआ है.

pic courtesy: Getty

इंग्लैंड में भारत ने अब तक कुल 65 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को महज़ 9 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.

pic courtesy: Getty

इन 65 मुकाबलों में इंग्लैंड को 35 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं 21 मैच का नतीज़ा नहीं निकल पाया.

pic courtesy: Getty

भारत को सबसे पहली बार साल 1971 में इंग्लैंड में जीत मिली थी. वहीं टीम ने साल 1986 में पहली बार सीरीज़ पर कब्जा किया था.

pic courtesy: Getty

साल 2007 में भारतीय टीम ने दूसरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीती. उस समय मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे.

pic courtesy: Getty

अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है या ड्रॉ करा लेती है तो इंग्लैंड की सरजमीं पर तीसरी बार सीरीज़ जीतने का कारनामा करेगी.

pic courtesy: Getty

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }