Date: Sept 7, 2023
By Prashant Singh
बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार
टी20 सीरीज़ खत्म होने के बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ खेलने के लिए तैयार हैं. चार मैचों की सीरीज़ 8 सितंबर से शुरू होगी.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ के साथ ही बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगे. इससे पहले स्टोक्स ने अपना वनडे संन्यास वापस लिया था.
बेन स्टोक्स ने वनडे से संन्यास ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए वापस लिया था.
स्टोक्स न्यूजीलैंड के साथ शुरू हो रही सीरीज़ में अच्छी फॉर्म दिखाना चाहेंगे.
बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के लिए बहुत बड़ा हथियार हैं. स्टोक्स हाई प्रेशर गेम्स में प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं.
स्टोक्स ने अपने करियर में सिर्फ वर्ल्ड कप 2019 खेला है. जिसमें उन्होंने 11 मैचों में 465 रन बनाए हैं. उनका औसत 66.42 का रहा.
2019 वर्ल्ड कप में स्टोक्स ने सात विकेट भी लिए थे. उनका बेस्ट 23 रन देकर 3 विकेट लेना था.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना