Date: Aug 25, 2023

By Punit Tripathi

वनडे क्रिकेट में बाबर ने मिस्बाह को पीछे छोड़ा

वनडे क्रिकेट में बाबर ने मिस्बाह को पीछे छोड़ा

वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आज़म ने पूर्व पाकिस्तानी कैप्टन मिस्बाह-उल-हक को पीछे छोड़ दिया है.

बाबर ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 53 रन की सधी हुई पारी खेली. पाक ने इस मैच को 1 विकेट से जीता.

बाबर जब क्रीज़ पर आए तब पाकिस्तान का स्कोर 52 रन पर 1 विकेट था. उन्होंने इमाम-उल-हक के साथ 91 रन की साझेदारी की.

पाकिस्तान 301 रन के अच्छे टार्गेट को चेज़ कर रहा था. बाबर ने अपना विकेट बचाते हुए 66 बॉल पर 53 रन बनाए. इस पारी में 4 चौके भी शामिल थे.

वनडे क्रिकेट में ये बाबर का 27वां अर्धशतक था. इसके साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में 5,142 रन बना लिए हैं.

पूर्व कैप्टन मिस्बाह-उल-हक की बात करें तो उनके खाते में 5,122 रन थे. यानी बाबर ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

हालांकि, बाबर अभी भी इस लिस्ट में 12वीं पोजीशन पर हैं. लिस्ट के टॉप पर इंजमाम-उल-हक हैं, जिन्होंने 11,701 रन बनाए हैं.

पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि बाबर आज़म का फॉर्म एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप में उनकी टीम के लिए कारगर साबित होगा.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146