Date: July 28, 2023
By: Raviraj bhardwaj
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कुलदीप का रिकॉर्ड
भारत जीता
भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया है. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है.
वेस्टइंडीज 114 पर ढेर
पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 23 ओवर में ही 114 रनों पर ढेर हो गई.
जडेजा-कुलदीप का कमाल
भारत की इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का रहा.
प्लेयर ऑफ द मैच
कुलदीप यादव ने मैच में छह रन देकर चार विकेट लिए. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
जोड़ी का कमाल
कुलदीप और जडेजा ने मिलकर मैच में 7 विकेट झटके. वो ऐसा करने वाली भारत की पहली बाएं हाथ
की स्पिन जोड़ी बनी.
कुलदीप का कमाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ कुलदीप का रिकॉर्ड कमाल का है. उन्होंने अब तक 16 पारियों में 30 विकेट लिए हैं.
134 विकेट
कुलदीप ने अपने वनडे करियर में कुल 81 मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके नाम 5.22 की इकॉनमी से 134 विकेट है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना