साल 2023 की विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने चार गोल्ड मेडल जीते हैं. भारत की 4 बेटियों ने गोल्ड अपने नाम किया है.
pic courtesy: PTI
दिल्ली में हुई इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा चर्चा निखत जरीन की हुईृ. मेरी कॉम के बाद निखत दूसरी ऐसी महिला बॉक्सर बन गई हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में लगातार दो बार गोल्ड जीता है.
pic courtesy: PTI
विश्व चैंपियनशिप में मैरी कॉम ने छह गोल्ड जीते हैं और उनके बाद निखत का नंबर है.
video courtesy: Twitter
जरीन ने 2022 में इस्तान्बुल में खेली गई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में भी गोल्ड मेडल जीता था.
pic courtesy: PTI
निखत ने 48 से 50kg वेट कैटगरी में वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को 5-0 से मात दी. इस चैंपियनशिप में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाते हुए निखत ने दूसरी बार बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीत ली.
pic courtesy: PTI
इस चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला गोल्ड नीतू घंघस ने जीता. नीतू ने 45 से 48kg वेट कैटगरी में मंगोलिया की पहलवान लुत्साइखान को मात दी.
pic courtesy: PTI
दूसरा गोल्ड स्वीटी बूरा घर लाईं. स्वीटी ने 75 से 81kg वेट कैटगरी में गोल्ड अपने नाम किया. स्वीटी ने चीन की लिना वोंग को हराया.
pic courtesy: PTI
वहीं देश के लिए चौथा गोल्ड मेडल लवलीना बोरगोहाइं ने जीता. उन्होंने 70 से 75kg वेट कैटगरी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैटलीन पार्कर को मात दी.
pic courtesy: PTI
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना