Date: Oct 04, 2023

By Suryakant

गैलक्सी फैन एडिशन 23 लॉन्च

फैन एडिशन

सैमसंग ने भारत में अपनी पॉपुलर Galaxy S सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy S23 FE (Fan Edition) लॉन्च कर दिया है.

Courtesy: Samsung

कीमत

मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल कलर में लॉन्च हुए स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 49,999 रुपये है.

Courtesy: Samsung

डिस्प्ले

Samsung Galaxy S23 FE में 6.4 इंच का डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है.

Courtesy: Samsung

प्रोसेसर

स्मार्टफोन 4nm पर बेस्ड ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 2200 प्रोसेसर से लैस है.

Courtesy: Samsung

आईपी रेटिंग

वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए Galaxy S23 FE में आईपी68 रेटिंग मिलती है.

Courtesy: Samsung

कैमरा

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है.

Courtesy: Samsung

सेल्फ़ी

सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी मौजूद है.

Courtesy: Samsung

बैटरी

फोन में 4500mAh की बैटरी लगी हुई है जो 25 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Courtesy: Samsung

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146