Realme Narzo N55 में
क्या है खास...

By Suryakant

Publish Date: 12-04-2023

Narzo-N सीरीज

Realme Narzo N55 कंपनी की Narzo-N सीरीज का पहला फोन है. फोन बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है.

vid courtesy: realme

बजट सेगमेंट

फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. 

pic courtesy: realme

दो रंगों में

Realme Narzo N55 को प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में 13 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा. 

vid courtesy: realme

मीडियाटेक प्रोसेसर

Realme Narzo N55 में 6.72 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. फोन में ताकत देने के लिए मीडियाटेक हेलियो जी88 प्रोसेसर लगा है.

pic courtesy: realme

AI कैमरा

फोन में मौजूद है डुअल रियर AI कैमरा. पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है तो दूसरा 2 मेगापिक्सल का. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

pic courtesy: realme

कई सारे फीचर्स

रियर कैमरे में एआई ब्यूटी फिल्टर, एआई सीन रिकॉग्निशन, नाइट मोड, प्रोफेशनल, पैनोरमिक व्यू और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

pic courtesy: realme

सुपर-वूक चार्ज 

Realme Narzo N55 में 5000 mAh बैटरी दी गई है जो 33 वॉट सुपर-वूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

pic courtesy: realme

एंड्रॉयड 13 

Realme Narzo N55 हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड realme UI 4.0 पर काम करता है. 

pic courtesy: realme

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more