JioBook को टक्कर देगा Primebook 4G

By Suryakant

Publish Date: 14-03-2023

शार्क टैंक से पैसा 

 प्राइमबुक एंड्रॉयड बेस्ड लैपटॉप है, जिसको डेवलप किया है अमन, पंकज, उमंग और चित्रांशु ने. जिन्हें शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 से 75 लाख की फंडिंग भी मिली.

pic courtesy: primebook.com

बजट लैपटॉप 

 Primebook 4G को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह लैपटॉप कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

pic courtesy: primebook.com

कम वजन 

11.6 इंच की एलसीडी स्क्रीन है प्राइम बुक लैपटॉप में जो एचडी वीडियो सपोर्ट करती है. इस लैपटॉप को अपने साथ रखना बेहद आसान है क्योंकि वजन सिर्फ 1.2 किलोग्राम है. 

pic courtesy: primebook.com

एंड्रॉयड बेस्ड ओएस

Primebook 4G लैपटॉप में मीडियाटेक एमटी-8788 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके साथ इसमें 4 जीबी रैम और 65 जीबी स्टोरेज भी है. लैपटॉप एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. 

pic courtesy: primebook.com

4G सिम 

 Prime book 4G एक 4G सिम इनेबल्ड डिवाइस है. मतलब आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं. 

pic courtesy: primebook.com

Prime OS

 PrimeOS पर बेस्ड प्राइमबुक एक ऐसा लैपटॉप है जो एंड्रॉयड के 10 हजार से भी अधिक ऐप्स को बहुत आसानी से लैपटॉप पर रन करता है. 

pic courtesy: primebook.com

दिन भर की बैटरी 

प्राइम बुक 4G में बैटरी है 4000 mAh. कंपनी का दावा है कि लैपटॉप एक बार फुल चार्ज करने पर 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. 

pic courtesy: primebook.com

वारंटी

कंपनी की तरफ से एक साल की वारंटी भी मिलती है. इसके साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन भी.

pic courtesy: primebook.com

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more