Date: Aug 31, 2023

By Suryakant

पोर्श की सबसे पावरफुल कार

पोर्श 911 एस/टी

जर्मन ऑटोमेकर पोर्श ने 911 एस/टी को हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि कार 3.7 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड हासिल कर सकती है.

Courtesy: Porshe

कीमत

नई पोर्शे 911 एस/टी की कीमत 4.26 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी का इंडियन मार्केट में ये सबसे महंगा मॉडल है.

Courtesy: Porshe

सिर्फ 1963 यूनिट्स

पोर्शे 911 एस/टी की सिर्फ 1,963 यूनिट ही सेल की जाएंगी. पोर्शे 911 S/T कंपनी की ही GT3 RS पर बेस्ड है और इसके डिजाइन लेंग्वेज में GT टूरिंग के एलिमेंट्स मिलते हैं. 

Courtesy: Porshe

डिजाइन

कार के फ्रंट में गर्नी फ्लैप के साथ एक बड़ा एयर इनटेक मिलता है. लाइटवैट ग्लास मैग्नीशियम के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील कार के लुक को स्पोर्टी बनाते हैं.

Courtesy: Porshe

स्पेशल ब्लू मेटैलिक कलर

पोर्शे 911 एस/टी को एक स्पेशल हेरिटेज डिजाइन पैकेज के साथ 1960 के दशक के 911 S की तरह स्पेशल ब्लू मेटैलिक कलर में पेश किया गया है. 

Courtesy: Porshe

कार्बन फाइबर

पोर्शे ने कार के वजन को कम करने के लिए इसमें कार्बन फाइबर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है. 911 एस/टी का वजन 1380 किलोग्राम  है जो इसे लाइन-अप की सबसे हल्की कार बनाता है

Courtesy: Porshe

इंटीरियर

इंटीरियर में GT3 RS की झलक दिखाई देती है. इसमें रेट्रो-डिजाइन वाली लेदर सीट्स और माइक्रोफाइबर हेडलाइनर भी मिलता है.

Courtesy: Porshe

इंजन

पोर्शे 911 एस/टी में 4.0-लीटर का फ्लैक्स-सिक्स सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 525 hp की पावर और 465 nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Courtesy: Porshe

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146