ओरल हाइजीन के
लिए जरूरी टिप्स 

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 27-03-2023

लोग अपनी ओरल हेल्थ को लेकर कई बार लापरवाह हो जाते हैं. दांतों के बीच अटका खाना कई बार सफाई न होने की वजह से सड़ने लगता है और फिर सामने आती हैं समस्याएं.

Image: unsplash

मुंह से बदबू, इंफेक्शन, कैविटी और दांतों में कीड़े लगने जैसी समस्याओं से बचना है तो दांतों और मसूड़ों को साफ रखना बहुत जरूरी है.

Image: unsplash

दांतों को हेल्दी और साफ रखने के लिए रोज सुबह उठने के बाद और रात को सोने के पहले ब्रश करें. 

Video: pexels

भारत में बहुत कम लोग दांतों को फ्लॉस करते हैं. पर दांतों के बीच फंसे खाने को हटाने के लिए फ्लॉसिंग जरूरी है. 

Image: pexels

जीभ पर भी कई तरह के बैक्टीरिया घर कर लेते हैं. तो अपने ओरल हाइजीन रुटीन में जीभ साफ रखने को भी शामिल करें.

Image: pexels

माउथ वाश से पूरे मुंह की सफाई हो जाती है और फ्रेश फील होता है. इसलिए किसी अच्छे एंटीबैक्टीरियल माउथ वॉश से मुंह को रिंस करें.

Image: unsplash

ज़रूरत भर पानी पीने से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं. ओरल हाइजीन में भी पानी का अहम रोल है. इसलिए पर्याप्त पानी पिएं.

Image: unsplash

ओरल हेल्थ को लेकर लापरवाही ना करें, यदि आपको मसूड़ों में दर्द, खून या सेंसिटिविटी जैसी समस्या फील होती है तो तुरंत डेंटिस्ट के पास जाएं.

Image: unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Image: unsplash
Click to see more