Oppo Find N2 Flip में क्या है खास 

By Suryakant

Publish Date: 17-03-2023

दो स्क्रीन 

3.62 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच की एमोलेड स्क्रीन. ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप 17 मार्च से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

pic courtesy: Oppo.com

एक स्टोरेज 

भारत में Oppo Find N2 Flip को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. बात करें कीमत की तो इसके लिए आपको 89,999 रुपये खर्च करने होंगे.   

video courtesy: Oppo.com

दो रंगों में 

ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा. इस फोल्डेबल फोन को दो रंगों एस्ट्रल ब्लैक और मूनलाइट पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है.

pic courtesy: Oppo.com

120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 

मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर से लैस है Oppo Find N2 Flip. फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.

video courtesy: Oppo.com

एंड्रॉयड 13

ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 पर चलता है. फोन का कवर डिस्प्ले 382x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

pic courtesy: Oppo.com

डुअल कैमरा 

फोटोग्राफी के लिए Oppo Find N2 Flip में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है. 

pic courtesy: Oppo.com

सेल्फ़ी कैमरा 

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है Oppo Find N2 Flip में. 

pic courtesy: Oppo.com

फास्ट चार्जिंग

Oppo Find N2 Flip में 44 वॉट सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी पैक दी गई है.

pic courtesy: Oppo.com

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more