कर्ली बालों की 
कैसे करें देखभाल?

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 03-02-2023

अलग-अलग हेयर टेक्सचर को अलग-अलग तरह की देखभाल की ज़रूरत होती है. पर कर्ली बालों का ध्यान रखना सबसे ट्रिकी माना जाता है. 

Image: unsplash

घुंघराले बालों की देखभाल के लिए कुछ नैचुरल नुस्खे हैं जो आप अपना सकते हैं. एक बहुत जरूरी टिप तापसी पन्नू ने लल्लनटॉप को बताई है. 

मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की ग्रूमिंग दौरान अपने अनुभवों का ज़िक्र करते हुए तापसी ने बताया कि घुंघराले बालों पर कभी भी कंघी नहीं करनी चाहिए. 

आपके बाल कर्ली हैं तो आप ओवरनाइट ऑइलिंग कर अगले दिन शैम्पू के पहले चौड़ी कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Image: pexels

इसके अलावा कर्ली बालों के लिए शैंपू भी सोच-समझकर चुनें. ऐसा शैम्पू यूज करें जो बालों को फ्रिजी ना करें. 

Image: pexels

किसी अच्छे कंडीशनर या हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. घुघराले बाल रफ होकर काफी खराब लगते हैं और उलझते भी ज्यादा हैं. इसलिए बालों में नमी बनाए रखने के लिए कंडीशनर जरूरी है. 

Video: pexels

बालों को धोने के बाद उन्हें सुखाएं और फिर सिरम लगाकर कंघी के बजाए अपनी उंगलियों से बालों को सुलझाएं. 

Image: pexels

कर्ली बालों पर कोई स्टाईल ज्यादा नहीं चलती है. इसलिए हीटिंग टूल्स जैसे स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कम करें. बाल ज्यादा फ्रिजी हों तब आप कम हीट पर स्ट्रेटनर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image: unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more