सोने से पहले का
स्किन केयर रूटीन

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 31-03-2023

चेहरे की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है जिसे
धूल-धूप डल कर देते हैं. चेहरे की केयर के लिए कुछ बेसिक स्टेप्स हैं जिन्हें आप मिस नहीं करें.

image: unsplash

दिनभर की डस्ट और मेकअप के बाद चेहरे का हाल बुरा हो जाता है. ऐसे में बिना आलस किए रात को सोने के पहले फेस वॉश जरूर करें.

image: pexels

रात भर चेहरा ड्राय रहेगा तो सुबह भी ग्लो नहीं दिखेगा. इसलिए सोने के पहले चेहरे को मॉइस्चराइज करें.

image: pexels

हफ्ते में एक बार एक चम्मच बेसन, हल्दी और दूध को मिक्स कर पैक बनाएं और सोने के पहले चेहरे पर लगाएं.

image: pexels

15 मिनट बाद ये पैक धो लें और चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज करें. कई लोगों की स्किन पर ये पैक सूट नहीं होता तो आप डर्मेटोलॉजिस्ट से अपने लिए योग्य पैक पूछ सकते हैं.

image: pexels

चेहरे को हो रहे नुकसान का सबसे पहला असर आंखों के नीचे दिखता है. तो आंखों के नीचे
आई-क्रीम लगाएं.

image: pexels

जब भी आंखें बहुत थकी हुई लगें तो उनपर कुछ देर के लिए ठंडे खीरे के स्लाइस रख लीजिए. इससे आंखें फ्रेश फील करेंगी.

image: pexels

होंठ ड्राय या चैपी हों तो बड़ा अजीब लगता है. इसलिए सोने के पहले अपने होंठों को भी पोषण दें. हफ्ते में एक बार होंठ स्क्रब करें और रोज सोने से पहले वैसलीन से होंठों की मालिश करें.

video: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more