ऐसे तैयार करें
बेहद रिलैक्सिंग बाथ 

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 23-03-2023

एक लंबे व्यस्त और थकान भरे दिन के बाद रिलैक्सिंग बाथ एक बहुत बेहतरीन ऑप्शन है. एक आरामदायक बाथ आपकी सारी थकान खत्म कर देता है.

pic courtesy: unsplash

पर एक अमेजिंग बाथ लेने के लिए जरूरी है कि बाथ सही टेकनीक से तैयार की जाए. एक परफेक्ट बाथ तैयार करने के लिए पहली रिक्वायरमेंट है एक साफ बाथटब.

pic courtesy: unsplash

सबसे पहले बाथटब को भरपूर गर्म पानी से भरना शुरू करें. ये हॉट वाटर बाथ एक गर्म-नर्म से 'लिक्विड कंबल' जैसी फील होती है. 

pic courtesy: pexels

पानी भरते समय बाथटब में 3-4 चम्मच बाथ साल्ट मिलाएं. अगर बाथ साल्ट न हो तो 2 चम्मच सफेद नमक से भी आपका काम हो जाएगा. 

pic courtesy: pexels

फिर बाथटब में बाथ बाम या बाथ फोम डाल दें. ये न हो तो किसी भी बॉडी वॉश की लगभग आधी बोतल टब में उड़ेलने से भी काम हो जाएगा. 

pic courtesy: pexels

अरोमाथेरेपी के लिए पानी में एसेंशियल ऑयल्स मिलाएं. खुशबू के लिए लैवेंडर ऑयल बेस्ट है वहीं सॉफ्ट स्किन के लिए कोकोनट या जोजोबा ऑयल मिलाएं. 

pic courtesy: pexels

बाथ टब आधा भर जाने पर पानी बंद कर दें. ध्यान रहे पानी गर्म होना सबसे जरूरी है.

pic courtesy: pexels

पसंदीदा गाने लगा दें, पानी में झाग के ऊपर कुछ रोज़ पेटल्स डालें. और अपने पसंद की कोई रिलैक्सिंग ड्रिंक जैसे मॉकटेल या ग्रीन टी लेकर बाथ टब में उतर जाएं. ये बाथ आप हमेशा याद रखेंगे.

vid courtesy: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more