चुकंदर की चटनी के
फैन हो जाएंगे आप

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 06-04-2023

धनिया-पुदीने की चटनी तो आपने बहुत खाई होगी. पर क्या आपने कभी चुकंदर की चटनी खाई है? ये सेहत और टेस्ट का परफेक्ट ब्लेंड है.

Image: unsplash

चुकंदर में कई जरूरी मिनिरल्स के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. साथ ही ये खून में हीमोग्लोबिन लेवल भी मेंटेन करता है.

Image: unsplash

चुकंदर की चटनी बनाने के लिए आपको किसा हुआ चुकंदर, करी पत्ते, बारीक कटी हरी मिर्च,  हींग, तेल, उरद दाल, चना दाल, नींबू और नमक की जरूरत होगी.

Image: unsplash

पैन में एक चम्मच तेल को गर्म कर इसमें कुछ करी पत्ते और आधा-आधा चम्मच उरद और चना डालकर धीमी आंच पर सेकें. 

Image: unsplash

अब पैन में किसा हुआ चुकंदर और बारीक कटी हरी मिर्च डालकर मिलाएं. साथ में चुटकी भर हींग, स्वादानुसार नमक डालें. 

Image: creative commons

इसे बहुत ज्यादा ना पकाएं और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. चटनी के ठंडे हो जाने पर इसमें थोड़ा सा नींबू डालें. 

Image: creative commons

इसे आप ऐसे भी खा सकते हैं और चाहें तो ब्लेंडर में और बारीक पेस्ट तैयार कर सकते हैं.

video: pexels

इस चटनी को दाल चावल, पराठे या पुलाव के साथ सर्व कर सकते हैं. ये खाने में काफी टेस्टी लगती है.

Image: Creative commons

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more