उल्टी से छुटकारा दिलाएंगे घरेलू नुस्खे

By fatma zehra
Publish Date: 05-12-2022


अक्सर लोगों को उल्टी की समस्या होती है. इस कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अच्छी बात ये है कि इससे बचने के घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं.

Image: pexels
Image: pexels

अदरक और नींबू के रस को साथ मिलाकर पीएं. क्योंकि अदरक में एंटी-एमेटिक गुण होता है जो उल्टी को रोकने में कारगर होता है.

Image: pexels

पुदीने के पत्ते को पानी में आधे घंटे भिगो दें. फिर छना हुआ पानी पी लें. इसके अलावा ताजे पुदीने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image: pexels

सौंफ के पाउडर को पानी में डालकर उबालें. कम से कम 10 मिनट के लिए उबालें. फिर पानी को छानकर पी लें. ये भी बेहद कारगर साबित होगा.

Image: pexels

उल्टी रोकने के लिए चावल का पानी भी काफी फायदेमंद है. इसके लिए आपको किसी पतीले में चावल बनाना होगा. फिर उबले हुए चावलों के पानी का सेवन करें.

Image: pexels

जीरे के पाउडर को पानी में मिलाकर इस्तेमाल करें. पाउडर नहीं है तो साबुत जीरा का पाउडर बना लें. दोनों ही नुस्खे आपकी परेशानी का हल करेंगे. 

Image: pexels

उल्टी से बचने के लिए आप लॉन्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे मुंह में रखकर चबाएं. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.

Image: pexels

अगर इन नुस्खों से बात नहीं बनती है और आपको उल्टी की ज्यादा परेशानी है. ऐसे में आप किसी डॉक्टर की सलाह लें.

रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना