Date: August 14, 2023

By Upasana

खून साफ करने के लिए खाएं ये चीजें

खून साफ करने के लिए खाएं ये चीजें

साफ खून है जरूरी

बल्ड क्लॉटिंग , लो बल्ड प्रेशर और ब्लड इंफेक्शन जैसी बीमारियों से बचने के लिए खून का साफ रहना बेहद जरूरी है. कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें खाने से खून साफ रहता है.

Pic Courtesy: Unsplash

 ग्रेपफ्रुट्स

ग्रेपफ्रुट में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स लिवर के आसपास एक सुरक्षित लेयर बना देते हैं. जो शराब के असर समेत खून से कई अन्य टॉक्सिन्स को बाहर करने में मदद करता है.

Pic Courtesy: abc.com

ब्लूबेरी

ब्लूबेरी एंटीऑक्सिडेंट्स विटामिन से भरपूर होते हैं. ये न्यूट्रिएंट दिल की सेहत के लिए जरूरी होते हैं. ब्लूबेरी को स्मूदी, योगर्ट के साथ खा सकते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

 मछली

साल्मन और टुना जैसी मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं जो लिवर की सेहत के लिए हेल्दी होते हैं. ये खून साफ करने के साथ ही हाई ब्लड प्रेशर को भी घटाते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

अदरक

अदरक में एंटी इन्फ्लेमेटरी विशेषताएं होती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है. अदरक का सेवन लिवर की बीमारियों को दूर रखता है.

Pic Courtesy: Unsplash

 गुड़हल का फूल 

गुड़हल में ऐसे न्यूट्रिएंट पाए जाते हैं जो किडनी से यूरीन को आसानी से पास होने में काम आते हैं. इसे चाय में डालकर या सलाद बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146