Date: June 22, 2023

By Pragya

खड़े होकर पानी पीने से खराब होते हैं घुटने? 

मम्मी की सीख 

हमारे घरों में अक्सर ये कहा जाता है कि खड़े होकर पानी पीने से घुटने खराब हो जाते हैं. मम्मी या घर के बड़ों ने जरूर आपको कभी न कभी कहा होगा. 

Pic Courtesy: Pixabay 

क्या कहते हैं डॉक्टर 

डॉक्टर विक्रमजीत सिंह बताते हैं कि अगर आयुर्वेद की मानें तो खड़े होकर पानी पीना गलत है. इससे पानी बहुत फोर्स से शरीर में नीचे की तरफ जाता है. 

Pic Courtesy: Pexel

नुकसान 

खड़े होकर पानी पीने से हमारे गले और पेट को जोड़ने वाले ट्यूब एसोफैगस पर प्रेशर पड़ता है. इससे हमें एसिडिटी हो सकती है. 

Pic Courtesy: Pixabay

किडनी पर असर 

पानी तेजी से डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में जाता है और अब्जॉर्ब नहीं हो पाता. नेचुरल न्यूट्रीएंट्स और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ता है. इससे हमारी किडनी खराब हो सकती है. 

Pic Courtesy: Pixabay

घुटनों में दर्द 

इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस नहीं होने के कारण पानी हमारे जोड़ों में जमने लगता है. इस वजह से जोडों और घुटनों में दर्द होता है. 

Pic Courtesy: Pixabay

कमजोर नर्वस सिस्टम

खड़े होकर पानी पीने से हमें संतुष्टि नहीं मिलती. हमारी प्यास भी सही तरह से नहीं बुझती. इससे हमारे नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है. 

Pic Courtesy: Pixabay

सही तरीका 

पानी हमेशा कमर को सीधा रखकर पीना चाहिए. हमें एक-एक घूंट कर के पानी पीना चाहिए. ताकि ये ठीक तरह से डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में जाए. 

Pic Courtesy: Pixabay

सबसे बढ़िया 

बैठकर पानी पीना इसका सबसे सही तरीका है. सुबह उठकर गुनगुना पानी पिएं. बहुत ठंडा पानी हमारे लिए अच्छा नहीं होता. 

Pic Courtesy: Pexel

कितना पानी पिएं? 

दिन भर में 6 से 8 ग्लास पानी पिएं. खाने से आधा घंटे पहले पानी पिएंगे तो आपका हाजमा अच्छा रहेगा. 

Pic Courtesy: Pixabay

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more