Date: July 31, 2023

By Manasi Samadhiya

बेंगलुरु में शॉपिंग के लिए सबसे सस्ते बाजार

कमर्शियल स्ट्रीट

इसे 'कॉम स्ट्रीट' भी कहा जाता है. ये शहर के सबसे फेमस मार्केट्स में से एक है. यहां आपको हर कीमत और क्वालिटी का सामान मिल जाएगा.

चिकपेट मार्केट

ये बेंगलुरु के सबसे पुराने मार्केट में से एक है. इसका इतिहास 400 साल पुराना है. ये साड़ियों और ड्रेस मटैरियल के लिए काफी फेमस है. ये सोने-चांदी के गहनों के लिए भी जाना जाता है.

जयानगर 4th ब्लॉक

बेंगलुरु स्थित मेन बस स्टैंड के सामने स्थित ये शॉपिंग कॉम्प्लेक्स काफी बड़ा है. यहां हर तरह के कपड़ों की ढेर सारी वैरायटी मिल जाती है.

शिवाजी नगर

ये मार्केट बांस से बनी चीजों के लिए काफी फेमस है. यहां आप केन का फर्नीचर, घरेलू सामान और होम डेकोर के सुंदर आर्ट पीस खरीद सकते हैं. यहां की शू लेन में सुंदर कोल्हापुरी जूतियां मिलती हैं.

एवेन्यू स्ट्रीट

किताबी कीड़ों के लिए ये मार्केट बेस्ट है. यहां आपको हर तरह की किताब मिल जाएगी. 

ब्रिगेड रोड

यहां आपको हर बजट को सूट करने वाली चीजें मिलती हैं. यहां शॉपिंग करने के एक्सपिरियंस की बात ही कुछ और है. यहां आप ब्रैंडेड शोरूम्स से लेकर स्ट्रीट शॉप्स भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

नेशनल मार्केट

इस मार्केट में आपको सानी से किफायती कीमतों पर कपड़े, डेकोर आयटम्स, फोन, कैमरा और टैबलेट मिल जाता है.

दुबई प्लाजा

दुबई प्लाजा बजट शॉपिंग का हब है. यहां के बेसमेंट में तिब्बती मार्केट भी है जहां आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, परफ्यूम, बेल्ट, वॉलेट, सुपर-स्टाइलिश बैग जैसी चीजें खरीद सकते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146