Date: July 12, 2023

By Manasi Samadhiya

इस तरह सजाएं अपने घर की दीवारें

वॉलपेपर

आज कल दीवारों के लिए कई तरह के वॉलपेपर अवेलेबल हैं. ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदे जा सकते हैं. इन्हें दीवार पर लगाना भी काफी आसान है.

फोटो फ्रेम

आपके पर्सनल फोटोज की एक दीवार आपके घर में जरूर होनी चाहिए. ये घर को एक पर्सनल टच देता है.

टेक्सटाइल वॉल हैंगिंग्स

दीवारों को सजाने के लिए टेक्सटाइल वॉल हैंगिंग भी एक काफी अच्छा ऑप्शन है.

वॉल शेल्फ

आप वॉल शेल्फ के साथ भी अपनी दीवार को सजा सकते हैं. आप इन शेल्फ्स पर किताबें, फोटो फ्रेम्स और इंडोर प्लांट्स सजा सकते हैं.

मिरर वॉल

मिरर वर्क भी दीवार को सुंदर लुक देते हैं. इसके लिए आप अलग-अलग साइज और डिजाइन के कई मिरर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बोहेमियन आर्ट

बोहेमियन आर्ट आजकल काफी फेमस है. इसकी वॉल हैंगिंग, शेल्फ, मिरर और कई तरह के डेकोर आइटम्स से आप अपने घर की दीवार सजा सकते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146