Date: July 7, 2023

By Manasi Samadhiya

चुकंदर के छिल्के से करें स्किन और हेयरकेयर

चुकंदर के कई सारे फायदे हैं. ये खून को साफ कर आपकी स्किन को निखार देता है. आप इसे सलाद में खा सकते हैं, इसका जूस पी सकते हैं.

पर इस सब के अलावा चुकंदर स्किन केयर के लिए भी कमाल की चीज है. चुकंदर के छिल्के के साथ नींबू मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. ये नैचुरल ग्लो देकर स्किन से ऑयल को हटाता है.

चुकंदर के छिलके को दरदरा पीस कर इसमें हल्की शक्कर मिला लें. इस मिश्रण से होंठों को स्क्रब करें. ये होंठों की डार्कनेस और ड्रायनेस दोनों के लिए असरदार है.

चुकंदर के छिलके को रात भर गुलाबजल में मिलाकर रखें. फिर सुबह आप इस गुलाबजल को टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

सिर्फ स्किन ही नहीं बालों पर भी चुकंदर का यूज किया जा सकता है. चुकंदर के रस में नीम का पानी मिलाकर इसे बालों पर लगाएं. लगभग आधे घंटे बाद इसे धो लें. इससे डैंड्रफ कम होगा.

अगर डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो चुकंदर के छिलके या इसके बारीक स्लाइस काटकर इसे ठंडा कर लें और आंखों के नीचे लगाएं. ये भी काफी असरदार है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more