Date: June 19, 2023

By Manasi Samadhiya

साल भर आते हैं इन पौधों में फूल

अगर आपको अपना गार्डन बनाना है और उसको कलरफुल बनाना है तो आपको ऐसे पौधे लगाने चाहिए, जिसमें साल भर फूल आते हों. चलिए हम आपको कुछ बारहमासी पौधे सुझा देते हैं.

गुलाब 

गुलाब का पौधा आसानी से लग जाता है. इसका थोड़ा सा खयाल रखना होता है और ये साल भर आपको सुंदर फूल देता है.

गुड़हल

ये खूबसूरत फूल आपको अपने गार्डन में जरूर लगाना चाहिए. ये फूल सुंदर होने के साथ ही बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.

पेरिविंकल

ये क्यूट फूल आपने खूब देखे होंगे. इसकी पत्तियां भी काफी प्यारी होती हैं. इसमें इतने फूल आते हैं कि कई लोग इसे बारहमासी का पौधा नाम से ही जानते हैं.

चमेली

चमेली के फूल की खुशबू बेहद प्यारी होती है. चमेली के पौधे में भी साल भल फूल लगते हैं.

 पीस लिली

पीस लिली को थोड़ी ज्यादा केयर की जरूरत होती है. पर अच्छे से मेंटेंन किया जाए तो ये साल भर फूलता है.

बोगनवेलिया

ये फूल भी हम सबने देखा है. पेड़ पर लगे ये सुंदर पिंक फूल काफी प्यारे लगते हैं. ये सफेद, नारंगी और भी कई रंगों में उगते हैं. 

चम्पा

इसे प्लुमेरिया का फूल भी कहा जाता है. ये काफी सुंदर लगता है. सफेद और पीले रंग का ये फूल साल भर आता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146