Date: July 6, 2023

By Manasi Samadhiya

टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी हो सकती हैं ये चीजें

अमेरिका में हाल ही में हुई रिसर्च में पाया गया है कि हम ऐसी कई चीजें इस्तेमाल करते हैं जो टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी हो सकती हैं.

स्मार्टफोन

इस लिस्ट में सबसे पहले है आपका फोन. सुबह से लेकर शाम तक आपके हाथ में रहने वाले फोन में कई सारे बैक्टीरिया हो सकते हैं.

तकिए

रिसर्च के अनुसार कई लोग तकिए के कवर को बिना धोए महीनों तक इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इसपर टॉयलेट सीट से 17 हजार गुना ज्यादा कीटाणु हो सकते हैं.

रिमोट कंट्रोल

टीवी का रिमोट कई हाथों से होकर गुजरता है. खाते समय यूज किया जाता है. इसलिए इसके हर स्क्वायर इंच पर 200 से ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं.

वाशरूम के दरवाजे का हैंडल

वॉशरूम के दरवाजे पर लगे हैंडल पर भी ढेर सारे बैक्टीरिया हो सकते हैं. इसलिए इसका सैनिटाइजेशन जरूरी है.

फ्रिज का दरवाज़ा

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में हुई एक स्टडी में पाया गया कि फ्रिज के दरवाजे पर लगे हैंडल के हर स्क्वायर इंच पर 500 के ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं.

माउस | कीबोर्ड

माउस और कीबोर्ड को लोग काफी कम साफ करते हैं. इसी वजह से एक माउस के हर स्क्वायर इंच पर 1,500 और कीबोर्ड के हर स्क्वायर इंच पर 3 हजार से ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं.

नल

वॉशरूम के नल पर भी काफी बैक्टीरिया होते हैं. पर इसे लोग उतना रेगुलरली साफ नहीं करते. इसलिए जरूरी है कि नल सहित इन तमाम चीजों को रेगुलरली साफ किया जाए.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more