Date: July 28, 2023

By Manasi Samadhiya

दिमाग को शांत रखने के लिए बेस्ट फ्रेग्रेंस

प्राकृतिक सुगंध को सदियों से मन को शांत और हल्का करने में मददगार माना जाता है. ये आपको काफी सूथिंग फीलिंग देते हैं.

प्राकृतिक सुगंध को सदियों से मन को शांत और हल्का करने में मददगार माना जाता है. ये आपको काफी सूथिंग फीलिंग देते हैं.

लैवेंडर

मन को शांत करने के लिए लैवेंडर की सुगंध बेहद अच्छी मानी जाती है. ये एंजायटी और स्ट्रेस को कम करने में काफी मददगार है.

कैमोमाइल 

इसकी सुगंध फ्लोरल होती है जो बहुत सूथिंग लगती है. इसका दिमाग पर काफी पॉजिटिव प्रभाव होता है. 

नींबू

नींबू की महक काफी फ्रेश होती है. ये आपके मूड को इंस्टैंटली अपलिफ्ट करती है.

गुलाब 

गुलाब की महक काफी प्यारी होती है. ये दिमाग को शांत करती है.

वनिला

वनिला की महक काफी कोमल होती है. ये काफी कंफर्टिंग होती है और इससे स्ट्रेस कम होता है.

चंदन

चंदन की महक भी काफी रिलैक्सिंग होती है. ये मन को शांत करती है. चंदन के लेप को माथे पर लगाने से भी मन शांत रहता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146