बीमारियों के सीजन में रखें अपना ख्याल?

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 27-02-2023

मौसम बदल रहा है और मौसम का ये ट्रांजिशन फेज काफी कन्फ्यूजिंग हो गया है. कभी धूप तो कभी सर्दी वाले इस मौसम में बीमारियां भी जमकर हो रही हैं. 

Image: Unsplash

कभी खांसी, कभी जुकाम, कभी बुखार. कुछ नहीं तो शरीर में दर्द, हर व्यक्ति की कोई न कोई शिकायत है. इन सब की वजह है बदलता मौसम. इसलिए सेहत का ख्याल रखना जरूरी है. 

Image: Pexels

बहुत ठंडी चीजें खाने से बचें. अचानक महसूस हो रही गर्मी के चलते आइसक्रीम-कुल्फी की याद आने लगी है. पर कोशिश करें कि मौसम स्टेबल होने तक आप ठंडी चीजें ना खाएं. इससे आपकी तबीयत खराब हो सकती है. 

ऐसे मौसम में बहुत तेल-मसाले वाला खाना खाने से बचें. हल्का और आसानी से पचने वाला खाना खाएं. साथ ही, कोशिश करें कि बाहर की बजाए घर का खाना खाएं. 

Image: Unsplash

मौसम काफी शुष्क है हवा ड्राय है तो आप डिहायड्रेटेड फील कर सकते हैं. इसलिए एक पानी की बॉटल हमेशा अपने पास रखें और खूब सारा पानी पीते रहें.

Image: Unsplash

फल न्यूट्रिशन का एक काफी अच्छा सोर्स है. कोशिश करें कि आप दिन में एक बार फ्रूट्स जरूर खाएं. आप अपने पसंदीदा फल का जूस भी पी सकते हैं.

Image: Unsplash

गुनगुने पानी से नहाएं. क्योंकि अभी सुबह-शाम की सर्दी है एकदम ठंडे पानी से ना नहाएं. पहले गुनगुने पानी से नहाना शुरू करें. 

Video: Pexels

बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इसमें बिलकुल देरी ना करें. सही समय पर दवा लें और हेल्दी रुटीन फॉलो करें.

Image: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more