आप भी कहीं
गंदा पानी तो नहीं पी रहे? 

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 06-04-2023

खराब पानी आपकी हेल्थ को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. तो क्या आप श्योर हैं कि आप जो पानी पीते हैं वो साफ है?

pic courtesy: pexels

कई बार हम अनजाने में दूषित पानी पीते रहते हैं. गंदा पानी पी रहे हैं तो आपका शरीर आपको संकेत देने लगेगा.

vid courtesy: pexels

सबसे पहले डाइजेशन में समस्या शुरू होती है. भूख कम लगना, खाना पचने में दिक्कत जैसी समस्याएं होती हैं.

pic courtesy: creative commons

गंदा पानी पीने से बहुत तेज पेट दर्द होना या पेट में ऐंठन जैसी समस्या भी होती है.

pic courtesy: pexels

ज्यादा दिन तक गंदा पानी पीते रहने से उल्टी और दस्त हो सकते हैं. जिससे आपकी बॉडी डिहाइड्रेटेड फील करती है. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

pic courtesy: pexels

कई बार बिना साफ किए एक ही बोतल या ग्लास से पानी पीते रहने से भी कई तरह की समस्या हो सकती है.इसलिए पानी स्टोर करने वाले बर्तनों को भी साफ रखें.

pic courtesy: creative commons

पीने वाले पानी का TDS 50-150 के बीच होना चाहिए. यदि आपको क्वालिटी पर भरोसा नहीं है तो आप TDS चेक करने वाला डिवाइस भी खरीद सकते हैं. 

pic courtesy: creative commons

एक चीज तो आप सुनिश्चित कर सकते हैं वो है उबाल कर पानी पीना.

pic courtesy: unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

pic courtesy: pexels

Click to see more