आपने खाई हैं दिल्ली
की ये फेमस डिशेज?

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 31-03-2023

दिल्ली खाने के लिए बड़ा फेमस है. चाहे डिश वेज हो, नॉन वेज या बात मीठे की हो, यहां बेस्ट से बेस्ट ऑप्शन हैं. कुछ तो ऐसे जो दुनिया में और कहीं नहीं मिलते.

दही के शोले

INA मार्केट में ये फेमस रामशरन के दही के शोले मिलते हैं. कुरकुरी ब्रेड में लिपटा दही और खट्टी मीठी चटनी आपके मुंह में पानी ले आएगी.

pic courtesy: zomato

अर्जुन पाव भाजी

नॉर्थ कैंपस के करीब ये जगह यंगस्टर्स का फेवरेट अड्डा है. यहां एक्सट्रा मक्खन मार के बेहद टेस्टी पाव भाजी मिलती है. 

pic courtesy: zomato

कुमार समोसे वाला

मोती नगर में 15 से भी ज्यादा तरह के समोसे मिलेंगे. आलू, चीज, चॉकलेट, पास्ता, रबड़ी और जाने क्या क्या. यहां का हर समोसा एक बार तो ट्राय करना ही चाहिए.

pic courtesy: zomato

मूलचंद का पराठा

लाजपत नगर में स्थित मूलचंद का आलू प्याज़ पराठा मुंह में टेस्ट का विस्फोट कर देता है. आलू पराठे के साथ लस्सी लेना मत भूलिएगा.

pic courtesy: zomato

छोले भटूरे

दिल्ली शहर में ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक आपको छोले भटूरे मिल जाएंगे. यहां लगभग हर जगह के छोले भटूरे मजेदार लगते हैं.

pic courtesy: zomato

लाफिंग

मजनू का टीला गए और लाफिंग नहीं खाया तो बात नहीं बनेगी. ड्राय, ग्रेवी, वेज और चिकन हर तरह के ऑप्शन हैं. जैसे आपको पसंद हो लाफिंग खाइएगा और बताइएगा कि कैसा लगा.

pic courtesy: zomato

दौलत की चाट

यह दिल्ली के सबसे लुभावने व्यंजनों में से एक है. दौलत की चाट ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स के साथ एक मलाईदार सूप की तरह है. ये सिर्फ चांदनी चौक में मिलती है.

pic courtesy: zomato

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more