रोजाना वॉक करने
के गजब के फायदे!

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 24-03-2023

ज्यादातर लोग चलने को व्यायाम नहीं मानते. पर ये एक बहुत बढ़िया एक्सरसाइज है. रोजाना पैदल चलने से आपके स्वास्थ्य का कायाकल्प हो सकता है.

video courtesy: pexels

हार्ट हेल्थ

पैदल चलने से आपका दिल मजबूत रहता है. स्टैमिना बढ़ता है और हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है. 

pic courtesy: unsplash

कैलोरी बर्न

वेट लॉस के लिए भी वॉकिंग काफी असरदार है. बस आपको अपने स्टेप काउंट बढ़ाने होंगे, आप मिनिमम 10 हजार कदमों से शुरूआत कर सकते हैं. इससे पूरी बॉडी शेप में आ जाएगी.

pic courtesy: unsplash

एनर्जी बूस्टर

महज आधा घंटे की वॉक ये आप सारा दिन एनर्जेटिक फील करेंगे. क्योंकि चलने से ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है और मूड भी बेहतर रहता है.

pic courtesy: unsplash

मांसपेशियों की मजबूती

पैदल चलना शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करके आपके पैरों को टोन करने में मदद करता है. यह कूल्हों और घुटनों सहित जोड़ों की मांसपेशियों के दर्द को भी कम करता है.

pic courtesy: unsplash

शुगर कंट्रोल 

ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने के लिए वॉकिंग बहुत असरदार एक्सरसाइज है. खाने के बाद थोड़ी देर की वॉक जरूर करनी चाहिए. 

pic courtesy: unsplash

रोग-प्रतिरोधक क्षमता

रोजना मॉर्निंग वॉक करने से आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इससे आपके शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर होता है और शरीर स्ट्रांग बनता है.

video courtesy: pexels

मन को करे शांत

रिसर्च से पता लगा है कि वॉक करने से मूड ठीक रहता है और टेंशन कम होती है. इसलिए रोज किसी हरे-भरे पार्क में वॉक करिए ताकि आपका मूड ठीक रहे और लाइफ भी.

pic courtesy: unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more